हजारीबाग, अगस्त 4 -- बरही प्रतिनिधि। जेपीएससी सिविल सर्विस में सफल रोशन कुमार ने श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के टिप्स दिए। इसके पूर्व शिक्षक और छात्र छात्राओं ने जेपीएससी में सफल 22 वर्षीय दृष्टिहीनता निस्टिगमस से पीड़ित रोशन कुमार का स्वागत किया। रोशन कुमार ने बताया कि उनकी आंखों की रोशनी कम होने के बावजूद उन्होंने चुनौती को अवसर में बदला और जेपीएससी में सफलता प्राप्त की। प्राचार्य के कुमार और स्कूल के प्रबंधक विकास सिंह ने पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...