आदित्यपुर, जुलाई 30 -- गम्हरिया। जेपीएससी में सफल रापचा निवासी संजय सोरेन का स्थानीय लोगों ने अभिनंदन किया। इस दौरान गम्हरिया स्थित संथाल सरना उमूल में माझी महाल व समाजसेवियों द्वारा अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उदय मार्डी, सोखेन हेंब्रम, जोगेंद्र मार्डी, शंकर मुखी, देव मार्डी समेत कई लोग शामिल थे। सोरेन ने बताया कि यह सफलता उन्हें पहले प्रयास में ही मिली है। उन्होंने बीटेक एनआइटी जमशेदपुर से किया है। फिलहाल वेदांता स्टील बोकारो में एसोसिएट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...