गिरडीह, जुलाई 29 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र गुलशन कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। स्कूल के हेडमास्टर अजय कुमार राय सहित अन्य कर्मियों एवं अभिभावकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर हर्ष जताया। बताया कि वर्ष 2008 में गुलशन कुमार सिंह ने मैट्रिक परीक्षा पास की थी। अथक लगन व मेहनत के बल पर उन्होंने जेपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार राय, शिक्षक शैलेश कुमार मिश्र, पंचदेव राय, संदीप कुमार, गोविंद कुमार साव, मौसम कुमार देव, वीरेंद्र कुमार सिंह, लालजीत हाजरा आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...