दुमका, अगस्त 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला दुमका के द्वारा श्री रामकृष्ण आश्रम प्लस टू उच्च विद्यालय में एक प्रतिभा सम्मान और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विनय कुमार को सम्मानित किया गया, जिन्होंने झारखंड लोक सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा में प्रशासनिक सेवा में 192वां स्थान प्राप्त कर दुमका का नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्याअध्यक्ष दिवाकर महतो ने कहा की इस प्रकार की सफलता अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा एवं पूरे जिले में प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता अर्जित करने की एक मुहिम प्रारंभ होगी । जिला अध्यक्ष बुलबुल कुमार एवं जिला सचिव काशीनाथ महतो ने कहा कि विनय कुमार एक बेहद नेक सरल हृदय स्वभाव के व्यक्तित्व हैं और...