रांची, सितम्बर 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। आदिवासी समाज से जेपीएससी में सफल 40 अभ्यर्थियों को रविवार को पिस्का-नगड़ी रोड स्थित एक होटल में सम्मानित किया गया। आयोजन प्रयास हमारा, जेवियर ट्राइबल एलुमनी एसोसिएशन, आदिवासी निवास, बीआइटी ट्राइबल एलुमनी एसोसिएशन, एक्स सीएपीएफ ट्राइबल वेलफेयर एसोसिएशन व ट्राइबल सिनेमा ऑफ इंडिया की और से संयुक्त रूप से हुआ। इस दौरान अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आइपीएस रेजी डुंगडुंग, आइपीएस असीम विक्रांत मिंज, डीआइजी अजय लिंडा, पुलिस अधिकारी रजत बाखला, अमर कुमार एक्का, जयदीप टोप्पो, मोनिका मुंडू, दीपक बाड़ा, सजीत टोप्पो, विकास तिर्की, उत्तम गुड़िया, ऋषि सिंकू, आलोमनी तिग्गा, सुमन टोप्पो, सुरेंद्र कुजूर सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...