रांची, जुलाई 30 -- तमाड़, प्रतिनिधि। जेपीएससी में सफलता प्राप्त करनेवाले विष्णु मुंडा के अपने पैतृक गांव नुरीडीह पहुंचने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने खुशी जताई। इस दौरान विष्णु को गुलदस्ता, शॉल, डायरी और कलम आदि देकर किया गया। सर्वप्रथम खख्सीडीह से नुरीडीह तक माला पहनाकर नुरीडीह बजरंग बली मंदिर तक लाया गया। बजरंग बली मंदिर में नुरीडीह, खख्सीडीह, जोजोडीह और सलगाडीह आदि गांव के ग्रामीणों ने सम्मानित किया। वहीं घर पहुंचने पर माता कमलिनी देवी और परिवार की अन्य महिलाओं द्वारा पैर धोकर, आरती उतारकर और रोली चंदन लगाकर घर में प्रवेश कराया। मौके पर मुखिया अनिता देवी, सुखराम मुंडा, लक्ष्मण सिंह मुंडा और महेन्द्र मुंडा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...