जमशेदपुर, जुलाई 28 -- बालीगुमा स्थित साईं कॉम्प्लेक्स निवासी 31 वर्षीय सरदार भूपिंदर सिंह ने जेपीएससी में 56वां रैंक हासिल कर सिख समुदाय का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता पाई और अब पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर चयनित हुए हैं। भूपिंदर के माता-पिता का निधन उनके बचपन में ही हो गया था। इसके बावजूद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और संघर्ष को ही अपनी ताकत बनाते हुए निरंतर लक्ष्य की ओर अग्रसर रहे। उन्होंने साबित किया कि लगातार प्रयास और आत्मविश्वास से कोई भी मंज़िल पाई जा सकती है। उनकी इस सफलता पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची की ओर से प्रधान निशान सिंह के नेतृत्व में उन्हें शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू भी उपस्थित थे। ...