रांची, मई 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड लोक सेवा आयोग में सिविल सेवा परीक्षा से लेकर 1692 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया लंबित है। इन पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति होनी है। इनमें कई पद वर्षों से खाली हैं। इनमें एक में तो 2018 में ही आवेदन लिये गये थे। परीक्षा भी हुई, लेकिन कोर्ट से आदेश के बाद फिर से रजिस्ट्रेशन का निर्देश जारी किया गया है। जेपीएससी में लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और करीब साढ़े पांच महीने किसी अध्यक्ष के नहीं होने की वजह से नियुक्ति प्रक्रियाएं प्रभावित हुई हैं। पूर्व मुख्य सचिव एल. खयांग्ते के जेपीएससी अध्यक्ष बनने के बाद कई विज्ञापनों से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई है। अभ्यर्थी भी लगातार परिणाम जारी करने को लेकर आंदोलनरत हैं। पिछले दिनों ही 11वीं सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम जारी करने के लिए अभ्यर्थी जेपीएससी का...