गढ़वा, जुलाई 26 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत सुंडीपुर निवासी सह पोस्टमास्टर उदय कुमार सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह ने झारखंड प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में 133 वां रैंक हासिल करने में सफलता हासिल की है। उसकी सफलता से परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है। राहुल की तीन बहनें हैं। उसकी दो बहनें प्रियंका कुमारी और प्रीति कुमारी की शादी हो चुकी है। वहीं छोटी बहन प्रियम कुमारी इंदिरा सिंह बीएड कॉलेज गढ़वा से डीएलएड कर रही है। राहुल के पिता उदय सिंह ने बताया कि राहुल शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। उसकी शुरुआती पढ़ाई स्थानीय स्तर पर ही हुआ है। राहुल मैट्रिक की परीक्षा 2013 में प्रखंड के किशुन राज पब्लिक हाई स्कूल बलियारी से पास की थी। उसके बाद आईएससी आदर्श इंटर कॉलेज वाराणसी से किया। बीएसी एग्रीकल्चर से 2020 में इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी स...