सिमडेगा, जुलाई 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली जिले की बेटी अंकिता मड़की को मंगलवार को डीसी और एसपी ने बधाई दी। डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी ने अंकिता मड़की को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही साथ अंकिता के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना भी दी। डीसी और एसपी ने अंकिता से अपने सरकारी कार्यो का अनुभव साझा करते हुए उसका हौसला अफजाई किया। अधिकारियों ने कहा कि अंकिता की सफलता से जिले के दुसरे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। मौके पर अंकिता ने भी डीसी और एसपी के प्रति अभार व्यक्त करते हुए सहयोग की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...