लातेहार, जुलाई 29 -- चंदवा, प्रतिनिधि। जेएमएम ज़िलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के निर्देशानुसार सोमवार को इंदिरा गांधी चौक स्थित पथ निर्माण विश्रामागार में प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में प्रखंड से जेपीएससी परिणामों में चयनित अंजू माला लकड़ा और धर्मेश भगत को अंग्वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि हेमंत सरकार ने तमाम व्यवधानों के बावजूद जेपीएससी की परीक्षा पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया। वहीं युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजीत उरांव ने कहा कि आदिवासी समाज से चयनित होनहार अब झारखंड के विकास की नई गाथा लिखेगा। युवा ज़िला उपाध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि युवाओं का अधिकारी के रूप में चयन समाज में नई ऊर्जा भरता है। मौके पर किसान मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष सुरेश गंझु, छात्र मोर्चा ...