चतरा, सितम्बर 9 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के उपाध्यक्ष विजय कुमार खंडेलवाल ने सॉल एवं आचार्य अजय कुमार पाठक ने पुष्पगुच्छ देकर जेपीएससी में उत्तीर्ण विशाल को सम्मानित किया। समारोह का मंच संचालन विद्यालय के आचार्य अजय कुमार मिस्त्री ने किया। बताया कि विशाल कुमार अग्रवाल बचपन से ही मेधावी छात्र थे। विद्यालय के आचार्य शंभु नाथ मिश्र एवं अजय कुमार पाठक ने उनकी बचपन के जीवन शैली एवं कर्मठता पर प्रकाश डाला। कहा कि प्रारंभिक शिक्षा एवं हाई स्कूल की शिक्षा इसी विद्यालय से प्राप्त की और वर्ष 2012 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण हुए। इन्होंने अपना परिश्रम बरकरार रखते हुए 2023-24 की जेपीएससी परीक्षा में 173वां रैंक प्राप्त कर विद्यालय एवं...