रांची, मई 24 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 11 महीने की प्रतीक्षा के बाद घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने इस परिणाम को लेकर सवाल खड़े किए हैं और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जेपीएससी द्वारा जारी किए गए परिणाम में आरक्षण श्रेणियों का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है, जिससे परिणाम की पारदर्शिता पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक था कि आयोग श्रेणीवार परिणाम जारी करता, ताकि अभ्यर्थियों को उनकी स्थिति स्पष्ट रूप से पता चलती। प्रतुल ने कहा, जेपीएससी का यह परिणाम किसी लॉटरी के परिणाम जैसा प्रतीत हो रहा है, जिसमें यह पता नही...