रांची, फरवरी 27 -- रांची, संवाददाता। जेपीएससी प्रथम नियुक्ति भर्ती घोटाले में चार्जशीटेड आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। मामले के जांच अधिकारी ने गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में आवेदन देकर 21 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया है। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है। सीबीआई ने जिन आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया है, उसमें शालिनी विजय का भी नाम है। शालिनी विजय के साथ उनकी मां और भाई का शव संदिग्ध हाल में केरल के कोच्चि में 21 फरवरी को मिला था। बता दें कि सीबीआई कोर्ट ने बीते 16 जनवरी को भर्ती घोटाले में 47 अफसरों समेत कुल 74 आरोपियों के खिलाफ संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है। समन जारी होने के बाद मामले में अब तक लगभग 32 आरोपियों ने अग्रिम जमानत की गुहार लगाई ह...