गिरडीह, अगस्त 8 -- सरिया, प्रतिनिधि। एसआरके डीएवी पब्लिक स्कूल, सरिया की पूर्व छात्रा अंशिका गुप्ता का शुक्रवार को स्वागत किया गया। बतला दें कि अंशिका झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में 35वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। स्कूल के प्रिंसिपल मनीष कुमार सिन्हा, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने अंशिका को पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पूरे स्कूल परिवार ने इस अद्वितीय उपलब्धि पर अंशिका को बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रिंसिपल सिन्हा ने कहा कि कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन से सफलता निश्चित है। अंशिका ने अपने समर्पण और लगन से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र और स्कूल का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने अन्य छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि सभी छात्र सही दिशा में मेहनत करें तो सफलता उनके कदम चूमे...