कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जेपीएससी परीक्षा में 166वां स्थान प्राप्त करने वाले सतगावां प्रखंड के मरचोई गांव निवासी, सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश सिंह के पुत्र मनीष कुमार को राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह कोडरमा स्थित संस्थान के संयोजन कार्यालय में आयोजित किया गया। समारोह में मनीष कुमार को एक्सीलेंसी अवॉर्ड के तहत अंगवस्त्र, प्रमाण पत्र, शील्ड और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनीष के पिता उमेश प्रसाद, शिक्षाविद विभाष मुखर्जी, शिवम कुमार को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरजेएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता निर्भय कुल ने किया। संस्थान के सचिव मनोज दांगी ने कहा कि मनीष कुमार जैसी उपलब्धि से न केवल माता-पिता, बल्कि पूरा समाज और क्षेत्र गौरवान्वित होता है। समारो...