गिरडीह, अगस्त 8 -- बिरनी। प्रखण्ड के कपिलो पंचयात भवन में गुरुवार को जेपीएससी में सफल सूरज कुमार यादव को सम्मानित किया गया। सूरज आज ही रांची से अपना गांव लौटे थे। इस दौरान कपिलो पंचायत के मुखिया मुकेश यादव के नेतृत्व में पंचायत की जनता की ओर से मखमार्गो चौक से ढोल-नगाड़े एवं डीजे के साथ सूरज को पंचायत भवन लेकर अया गया। जहां सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि सूरज कुमार यादव ने जेपीएससी की परीक्षा में 110 वीं रैंक लाकर प्रखण्ड का नाम रोशन किया है। वह कपिलो पंचायत के सरकी टोला निवासी द्वारिका यादव का पुत्र है। द्वारिका यादव राजमिस्त्री का काम करते हुए बेटे को उस मुकाम तक पहुंचाया। सूरज ने बताया कि यह सफलता एक -दो दिनों की पढ़ाई से सम्भव नहीं हो सकती है। सफलता के लिए काफी पेशेंस रखना पड़ता है। वे 2018 से परीक्षा की तैयारी क...