चाईबासा, अगस्त 1 -- चाईबासा। चाईबासा स्थित ब्राइट वे एकेडेमी में गुरुवार को एक स्वागत समारोह कर संस्थान की पूर्व छात्रा सीमा चौधरी को जेपीएससी परीक्षा में 142 वां रैंक लाने के लिए उनको सम्मानित किया गया। झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सीमा चौधरी ने सफलता प्राप्त की है और उन्हें झारखंड वित्त सेवा के लिए चुना गया है। कार्यक्रम में संस्थान के निर्देशक डॉ. मुरारी लाल बैध द्वारा सीमा चौधरी को बुके और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। संस्थान की प्रबंध निदेशक रीना बैध द्वारा सीमा चौधरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन अंजली दास ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो लक्ष्मी बोदरा ने दिया। कार्यक्रम में सुरोजित सेन, अलका कुमारी, ओम महंती, दीपा सामड, कैरा हांसदा, सृष्टि दत्ता और संस्थान के सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...