कोडरमा, जुलाई 31 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के सतगावां निवासी मनीष कुमार के झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता अर्जित करने पर विधायक डॉ. नीरा यादव ने सम्मानित करते हुए बधाई दी। बुधवार को अपने आवास पर विधायक ने मनीष का मुंह मीठा कराया साथ ही पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि यह सफलता मनीष की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। बता दें कि जेपीएससी के माध्यम से मनीष का चयन झारखंड जिला श्रम अधीक्षक के तौर पर हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...