कोडरमा, जुलाई 25 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। जेपीएससी परीक्षा के जारी रिजल्ट में चंदवारा के नागेश्वर रजक के पुत्र सोनू कुमार राज सफलता हासिल कर प्रखंड के साथ-साथ पूरे जिले का मान बढ़ाया है। उन्हें 249वां रैंक हासिल हुआ है। उसने यह सफलता अपनी दूसरी प्रयास में पाया है। पहली प्रयास वर्ष 2021 में किया था, जहां वे मेंस तक क्वालीफाई किया था। सोनू कुमार राज मैट्रिक परीक्षा 2012 में मुनाम पब्लिक स्कूल हजारीबाग, जबकि 12वीं की परीक्षा 2014 में जेएनवी पूतो, कोडरमा से पास किया। वहीं स्नातक(बीएससी) 2017 में जेजे कॉलेज से किया। वर्तमान में वे अभी जवाहर नवोदय विद्यालय, गोलाघाट, असम में टीजीटी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व अपने मित्रों को दिया है। सोनू की माता सुशीला देवी एक गृहणी है, जबकि पिता नागेश...