मधेपुरा, जुलाई 26 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। जेपीएससी की परीक्षा में 53 वां रैंक लाकर उदाकिशुनगंज के अमित आनंद एसडीएम बने। अमित आनंद की सफलता पर उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है। अनुमंडल मुख्यालय के वार्ड नंबर 16 निवासी अमित आनंद ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर जिले का मान बढ़ाया है। उसके इस उपलब्धि पर अनुमंडल क्षेत्र के बुद्धिजीवी, शिक्षक, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। अमित आनंद के पिता चंद्रशेखर झा वर्तमान में पुरैनी अंचल कार्यालय में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि माता शर्मिला झा गृहिणी हैं। अमित की प्रारंभिक शिक्षा बिजेंद्रा पब्लिक स्कूल पूर्णिया में हुई। 12वीं की पढ़ाई डीपीएस बोकारो झारखंड से पूरी की। इसके बाद उसने वर्ष 2019 में पश्चिम बंगाल के हल्दीया ...