देवघर, अगस्त 19 -- देवघर। दीनबंधु उच्च विद्यालय के रवीन्द्र सभागार में मंगलवार को विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुकत बैनर तले सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हाल में ही जेपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले देवेंद्र सोरेन को विवेकानंद संस्थान के संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, दीनबंधु स्कूल के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार, एकेएसडी आवासीय विद्यालय चंदायन मोहनपुर के निदेशक पालन झा, डीपीएस स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार सिंह, समाजसेवी सुमन सौरभ, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की छात्रा आयुषी अन्या एवं उपस्थित छात्राओं द्वारा संयुक्त रुप से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि शिक्षक स्व. बाबू राम सोरेन एवं गृहिणी सविता हांसदा के पु...