रांची, मई 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने करियर एडवांसमेंट स्कीम (कैस- 2010) के अंतर्गत रांची विश्वविद्यालय के 67 शिक्षकों का सहायक प्राध्यापक (स्टेज-1) से सहायक प्राध्यापक (स्टेज-2) के पद पर प्रोन्नति संबंधित प्रस्ताव को समीक्षा के बाद संशोधित प्रस्ताव भेजने को कहा है। जेपीएससी में समीक्षा के बाद प्रस्तावों में कई त्रुटियां पाई गईं, इसकी सूची विश्वविद्यालय को भेज गई है। इसमें शिक्षकों के समायोजन, सेवा में योगदान की तिथि, मैट्रिक का अंकपत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न नहीं किए गए हैं। जिनको संशोधित करते हुए जेपीएससी ने रांची विश्वविद्यालय को 30 मई तक भेजने को कहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। इनमें विश्वविद्यालय विभागों के अलावा विभिन्न अंगीभूत व अल्पसंख्क कॉलेजों के शिक्षक शामिल हैं।

हिंदी हिन्दु...