रांची, मई 6 -- रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी), द्वितीय सिविल सेवा नियुक्ति घोटाले में चार्जशीटेड आरोपी प्रकाश कुमार, हरि शंकर सिंह मुंडा, मौसमी नागेश, शौलेश कुमार श्रीवास्तव, हरिशंकर बड़ाईक और कानु राम नाग की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय प्रदान किया गया। साथ ही अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 19 मई निर्धारित की। आरोपियों ने जमानत की गुहार लगाते हुए पिछले महीने याचिका दाखिल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...