रांची, जुलाई 26 -- रांची। जेपीएससी के टॉपर आशीष अक्षत शनिवार को चाणक्य आईएएस एकेडमी पहुंचे, जहां से उन्होंने पढ़ाई की थी। संस्था के निर्देशक विनय मिश्रा और महाप्रबंधक रीमा मिश्रा ने आशीष को सम्मानित किया। इस दौरान आशीष ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी के संबंध में टिप्स दिए। उन्होंने कहा की निर्देशक विनय मिश्रा का हमारी सफलता में सराहनीय योगदान है, क्योंकि उन्होंने हमेशा शिक्षक के साथ मेंटॉर के रूप में प्रोत्साहित किया। विनय मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों का समर्पण और संस्थान का सुदृढ़ समन्वय का परिणाम उत्साहवर्द्धक रहा। संस्थान के 132 विद्यार्थियों ने जेपीएससी में सफलता प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...