गढ़वा, अगस्त 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाजसेवी सह बीएनटी संत मैरी स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय बैजनाथ तिवारी की 23 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चयनित सभी आठ अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक उमाकांत तिवारी विगत 22 वर्षों से अपने समाजसेवी पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके पुण्यतिथि पर समाज के प्रबुद्ध नागरिकों व गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों के बीच कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। बतौर गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत ने अबकी साल पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के गढ़वा जिला से चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। उक्त परीक्षा में कु...