लोहरदगा, जनवरी 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के माध्यम से चयनित प्रशिक्षु अधिकारियों का तीन दिवसीय संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण रविवार को सम्पन्न हो गया। लोहरदगा जिले में कुल 80 प्रशिक्षु अधिकारियों का प्रशिक्षण सेन्हा, कुडू, किस्को और सदर प्रखंड अंतर्गत सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षु अधिकारियों के आवासन की व्यवस्था प्रखंड के ग्राम पंचायत स्थित पंचायत भवन में ही की गई थी। पूरा कार्यक्रम जिला और प्रखंड प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया।प्रशिक्षु अधिकारियों ने तीन दिन के प्रशिक्षण में ग्राम विकास योजनाओं (वीबी-जी राम-जी, पीडीएस, आवास योजनाओं आदि) का अध्ययन, स्थानीय स्वशासन (पंचायती राज) की कार्यप्रणाली और ग्रामीणों की समस्यायों को जाना और भविष्य में अधिकारी के रूप आने वाली चुनौतियों के बारे सीखने का अवस...