रांची, सितम्बर 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। पहाड़ा समन्वय परिषद का सम्मान समारोह रविवार को मोरहाबादी स्थित बैंक्वेट हॉल में हुआ। इस दौरान झारखंड लोक सेवा आयोग के 11वें से 13वें बैच के नवनिर्वाचित अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय व वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय के छात्रों के स्वागत गान से हुई। परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व उपायुक्त (वाणिज्य कर) राणा प्रताप उरांव ने सभी का स्वागत किया और समाज व विभागों के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के संबंध में सलाह दी। इस अवसर पर परिषद के महासचिव, पूर्व डीआईजी बीएसएफ अमर कुमार एक्का, उपाध्यक्ष, पूर्व डीडीसी डॉ परमेश्वर भगत, एसबीआई के पूर्व अधिकारी लोहर मन उरांव, आईएएस सेवानिवृत्त गौरी शंकर मिंज, पूर्व आईजी शीतल उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हि...