चतरा, जुलाई 29 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखंड के हलमता पंचायत के लेम्बोडीह गांव निवासी शिक्षक सुरेश रविदास के पुत्र अशोक भारती ने जेपीएससी की परीक्षा में 230 वां रैंक लाकर प्रशासनिक सेवा से सफलता प्राप्त किया है। इस मौके पर बधाई व शुभकामनाएं देने सिमरिया के पूर्व विधायक से अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशन कुमार दास अशोक भारती के घर पहुचे । इस मौके पर पूर्व विधायक ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और कहा कि आपने अपने परिवार के साथ-साथ इस क्षेत्र का भी नाम को रैशन किया है । जिला महामंत्री ने कहा कि अशोक ने अपने मां-बाप के सपने को पूरा किया है ।इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह सुरेंद्र सिंह मंडल मंत्री आशीष कुमार मिश्रा रामाधार राम समेत अन्य उपस्थित थे।

हि...