दुमका, जुलाई 31 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 में शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मूढायाम पंचायत के युवा सुजीत हेम्ब्रम ने 67वां रैंक प्राप्त कर शिकारीपाड़ा प्रखंड समेत दुमका जिले का नाम गौरवान्वित किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक कुमार सोरेन ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सुजीत की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे शिकारीपाड़ा और दुमका के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी मेहनत, समर्पण और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाएगा। सुजीत हेम्ब्रम की सफलता पर विधायक आलोक कुमार सोरेन ने बधाई देते हुए कहा कि बाकी छात्रों को इससे सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सुजीत हेम्ब्रम की यह सफलता न केवल उनक...