गिरडीह, जुलाई 26 -- गिरिडीह। जेपीएससी (झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन) के परीक्षा परिणाम में गिरिडीह के युवाओं ने परचम लहराया है। जिले के दर्जनभर से अधिक अभ्यर्थियों ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करके जिले का मान बढ़ाया है। किसी को डीएसपी रैंक को किसी को झारखंड प्रशासनिक सेवा का कैडर मिला है। सीसीएल डीएवी के होनहारों ने जेपीएससी में किया कमाल गिरिडीह। जेपीएससी 23वीं सिविल सेवा परीक्षा में सीसीएल डीएवी के होनहारों ने कमाल कर दिखाया है। सीसीएल डीएवी गिरिडीह के तीन छात्र-छात्राओं ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता पाई है। शुक्रवार को जारी जेपीएससी के परीक्षा परिणाम से डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह परिवार गौरवान्वित हुआ है। सीसीएल डीएवी के निशांत सिन्हा ने 61वां स्थान, दिव्या भारती ने 101वां तथा रूपाली रोशन ने 106वां स्थान प्राप्त किया...