रामगढ़, जुलाई 29 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। शहर की चंद्र ज्योति उपाध्याय ने जेपीएससी की परीक्षा में 70 वां रैंक हासिल किया है। सोमवार को वह बाजार समिति स्थित अपने आवास लौटी। इस दौरान शहरवासियों ने बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत किया। साथ ही दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस बीच ज्योति उपाध्याय पत्रकारों से मुखातिब हुई। उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर रामगढ से वर्ष 2013 में उर्तीण की थी। वहीं 12वीं का पढ़ाई अग्रसेन डीएवी भरेचनगर से 2015 में संपन्न हुआ। जबकि रामगढ महाविद्यालय रामगढ से स्नातक उर्तीण की हूं। इसके बाद से ही सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी में जुट गई थी। चंद्र ज्योति ने बताया कि स्कूलिंग के समय से ही उसे सिविल सेवा में जाने की इच्छा थी। मेरे पिता डॉ सीएम उपाध्याय व माता किरण उपा...