रांची, फरवरी 21 -- रांची, संवाददाता। जेपीएससी में अध्यक्ष पद की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्र हैशटैग अभियान चलाएंगे। शनिवार को सुबह दस बजे से यह अभियान छात्र चलाएंगे। छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो ने बताया कि छह माह से जेपीएससी का पद खाली है। जेपीएससी अध्यक्ष के पद पर लगातार नियुक्ति की मांग की जा रही है। देवेंद्र ने कहा कि नियुक्ति का लगातार मांग करने के बावजूद संज्ञान नहीं लेना सरकार का उदासीन रवैया दर्शाता है। तत्काल नियुक्ति की मांग को लेकर जेपीएससीी चेयरमैन एप्वाइंट करो हैशटैग से यह अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...