मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- कस्बे के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में श्री रामदास हेवा मेमोरियल इन्टर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन हुआ। टूर्नामेंट मे बिजनौर की जे.पी.एस.डी. पब्लिक स्कूल की टीम ने मुजफ्फरनगर के सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल को 2-0 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विद्यालय प्रबंधन ने विजेता व उप विजेता टीम को प्रतीक चिह्न व चेक देकर सम्मानित किया। मीरापुर के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतर जनपदीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ विद्यालय चेयरमैन बी.पी. सिंह, निदेशक रोहित कुमार, साक्षी कुमार, प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान व मीरापुर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह व इंस्पेक्टर क्राइम सुनील मिश्रा ने सयुंक्तरूप से विद्यालय के संस्थापक व पूर्व एमएलसी श्री रामदास हेवा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक...