रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, संवाददाता। झारखंड प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन (जेपीएसडब्ल्यूए) की कोर कमिटी की सोमवार को अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में चुटिया स्थित एचएम पब्लिक स्कूल में बैठक हुई। इसमें रांची, लोहरदगा, गुमला व लातेहार जिले के गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालयों को संरचना के अनुरूप मान्यता देने के लिए बाध्यकारी शर्तों में संशोधन जरूरी है और इसके लिए जल्द एक प्रतिनिधिमंडल मंत्रियों से मिलेगा। महासचिव मोजाहिदुल इस्लाम ने कोर्ट में लंबित मामलों के निर्णय तक आरटीई-2019 के तहत फॉर्म भरने के दबाव से स्कूलों को मुक्त रखने की मांग की। मौके पर रवि शंकर, उमेश प्रजापति, राजेश कुमार, उपेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद, मजीद अंसारी, सत्येंद्र कुमार दुबे, कमल सि...