बोकारो, अगस्त 12 -- तेनुघाट। जेपीएससी परीक्षा में 90 रैंक लाकर बेरमो अनुमंडल को गौरवान्वित करने वाले कौशल किशोर सिंह के पुत्र समित कुमार को एसडीओ मुकेश मछुवा ने तेनुघाट स्थित अपने कार्यालय में सम्मानित किया। पिता को भी सम्मानित किया। वहीं सुमित कुमार ने अपने बारे में बताया कि अपनी प्रारंभिक शिक्षा बीआरएल डीएवी भंडारीदाह से प्राप्त किया हूं और आगे की पढ़ाई मगध यूनिवर्सिटी से किया। तेनुघाट अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, संतोष नायक व तेनुघाट मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...