मधुबनी, जनवरी 14 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। जेपीएल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तहत बुधवार को खेले गए मुकाबले में झंझारपुर सदर की टीम ने जयनगर को 7 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जयनगर की टीम बेहद कमजोर साबित हुई और मात्र 16 ओवर 2 गेंद में 52 रन बनाकर 10 विकेट खो बैठी। झंझारपुर सदर की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजू ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 5 ओवर में मात्र 12 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। इसके अलावा राम और ज्ञानेश मिश्रा ने 2-2 विकेट लेकर जयनगर की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झंझारपुर सदर की टीम ने सहज अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर 1 गेंद में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। सदर की ओर से राम ने 21 रन की उपयोगी पारी ...