छपरा, अगस्त 20 -- दिया 'कचरे से कृति का संदेश छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जयप्रकाश महिला कॉलेज के गृहविज्ञान विभाग में बुधवार को बेस्ट आउट ऑफ वेस्टर विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं ने अनुपयोगी वस्तुओं को आकर्षक और उपयोगी सजावटी सामग्री में बदलकर मिसाल पेश की। पुराने अखबार, बोतल, टीन के डिब्बे, कपड़े के टुकड़े, कार्डबोर्ड, प्लास्टिक और घरेलू कबाड़ को छात्राओं ने अपनी कल्पनाशीलता से नई शक्ल दी। प्लास्टिक बोतलों से रंग-बिरंगे फूलदान और गमले तैयार किए गए, कपड़े के टुकड़ों से थैले और पर्स बने, तो वहीं पेन-स्टैंड, तोरण, थाली और दीवार सजावट ने सबका ध्यान खींचा। प्राचार्या बोलीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. किरण कुमारी ने किया। उन्होंने कहा, अगर युवा पीढ़ी इस तरह की गतिविधियों ...