गया, अगस्त 24 -- शहर के जेपीएन अस्पताल में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। गयाजी सेवा समिति की ओर से आयोजित इस शिविर में 23 रक्तवीरो ने रक्तदान किया। मौके चंदन कुमार ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें और और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। समिति के संरक्षक नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि रक्तदान हर स्वस्थ मनुष्य को करना ही चाहिए, जिससे कि किसी जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक मदद मिल सके। रक्तदान शिविर में नीतीश, अजयराज, प्रियांशु राज, सोनू सौरव गुप्ता, भवानी शंकर प्रसाद, प्रिंस, मुकेश, गुंजन, दीपचरण,अश्विनी, मो. फैसल अंसारी, राजेश, दीपक आर्या, राहुल सिन्हा, मिथुन वर्मा, चितरंजन कुमार, शुभ राज, धनंजय कुमार वर्मा, रंजन, मोनू, विकाश, मयंक रंजन, संजीत कुमार ने रक्तदान किया। मौके पर समिति राकेश सिन्हा, गौतम ,संतोष, राजग...