लखनऊ, अक्टूबर 11 -- जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल केंद्र (जेपीएनआईसी) पर दिन रात पुलिस का पहरा चलता रहा। इसके आसपास चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर इसके अंदर जाने से रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पिछले साल इसके अंदर जाने का प्रयास किया था। इसीलिए सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा कर दिया गया था। गोमतीनगर स्थित जेपीएनआईसी का निर्माण कार्य पूरा नहीं है। राज्य सरकार सुरक्षा की दृष्टि से इसके अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं दे रही है। शनिवार को जय प्रकाश नारायण की जयंती थी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिछली बार इसके अंदर जाने का प्रयास किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार की रात में इसके चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी, जिससे इसके अंदर कोई न जा सके। अंदर जाने की स्थिति में दुर...