लखनऊ, अक्टूबर 11 -- समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारी सरकार ने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल केंद्र (जेपीएनआईसी) सोशलिस्ट म्यूजियम बनाया। भाजपा सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया। भाजपा सरकार इसे बेचना चाहती है। समाजवादियों ने संकल्प लिया है कि भाजपा सरकार चाहे जितना छिपाए और पुलिस लगाकर चाहे जितना रोके, हम लोग जेपीएनआईसी नहीं बिकने देंगे। समाजवादी सरकार में इस म्यूजियम को और अच्छा बनाएंगे। भाजपा सरकार ने तो आरक्षण ही नहीं लागू किया। अखिलेश ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि जेपीएनआईसी से समाजवादियों का राजनीतिक और भावनात्मक लगाव है। जब इसका शिलान्यास हुआ था, तब नेताजी मुलायम सिंह यादव, जार्ज फर्नांडीज और समाजवादी पार्टी के बहुत बड़े-बड़े नेता मौजूद थे। भाजपा सर...