लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जेपीएनआईसी पहुंचने की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया। शनिवार सुबह से ही जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई और मुख्य सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया। पुलिस को अखिलेश यादव के मूर्ति स्थल पर माला अर्पण करने के कार्यक्रम की जानकारी मिली थी, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा बढ़ा दी गई। केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार को तीन लेयर की बैरिकेडिंग से बंद कर दिया गया है। आम लोगों को तो दूर, मीडिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इससे पहले शुक्रवार ...