लखनऊ, जुलाई 17 -- अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल में बने जेपीएन इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) के संचालन को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके लिए बनी पुरानी संचालन समिति को भंग करने की तैयारी कर ली गई है। जल्द ही इस विषय पर एक गर्वनिंग बॉडी की बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संचालन प्रणाली से लेकर भवन के नक्शे में परिवर्तन पर चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार, जेपीएनआईसी में बने म्यूजियम खंड को अब लखनऊ विकास प्राधिकरण स्वयं संचालित करेगा जबकि अन्य हिस्सों का संचालन निजी संस्था को सौंपा जाएगा। इसके लिए जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू होगी। म्यूजियम को मिलेगा अलग प्रवेश द्वार लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि म्यूजियम खंड को अंबेडकर पार्क की पार्किंग से जोड़ते हुए अलग प्रवेश और निकास द्वार त...