रांची, जुलाई 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में गुरुवार से सेंटा के सहयोग से दो दिवसीय एसआरजी (राज्य संसाधन समूह) प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत हुई। यह कार्यशाला शिक्षकों के प्रशिक्षण और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका मुख्य उद्देश्य टीचर्स नीड असेसमेंट के आधार पर चुने गए शिक्षकों के लिए गहन शैक्षणिक सामग्री, शोध आधारित अध्ययन और शिक्षण संसाधनों को विकसित करना है। कार्यशाला में राज्य भर से चयनित 34 शिक्षकों को राज्य संसाधन समूह (एसआरजी) के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये शिक्षक भविष्य में अन्य शिक्षकों के लिए मेंटर और प्रशिक्षक की भूमिका निभाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...