विकासनगर, जून 20 -- आराकोट के पास शुक्रवार सुबह पहाड़ी दरकने पर जगाधरी-पावंटा, राजवन-रोहड़ू राजमार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आ गया। इससे तीन राज्यों को जोड़ने वाला मार्ग करीब सात घंटे तक बंद रहा। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। एनएच डिवीजन ने दो जेसीबी लगाकर अपराह्न तीन बजे मलबा हटाकर यातायात सुचारु कराया। इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को सुबह पौने सात बजे के करीब आराकोट पुल से सटे लोक निर्माण निरीक्षण भवन आराकोट के नीचे वाली पहाड़ी दरकने लगी। देखते ही देखते बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे। कुछ ही देर में बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर एकत्रित हो गया और मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। पहाड़ी दरकने से त्यूणी से सनैल, कुडडू, सावडा, अनटी हाट, कोटी, रोहडू, चीड़ गांव, च...