नई दिल्ली, जुलाई 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला है। पार्टी का आरोप है कि सरकार ने आम निवेशकों को बर्बादी के कगार पर धकेल दिया है। पार्टी ने इस मामले में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि सरकार में सभी संस्थाएं धाराशायी हो गई हैं। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में तमाम संस्थाएं सरकार में लगातार धराशायी होती जा रही हैं। इसमें सबसे आगे सेबी का नाम है। सेबी की नाक के नीचे कई घोटाले हुए हैं। जेन स्ट्रीट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें आम निवेशक के लाखों करोड़ रुपये डूब गए। श्रीनेत ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहु...