नई दिल्ली, जुलाई 5 -- अमेरिका की ट्रेडिंग कंपनी- जेन स्ट्रीट को धोखाधड़ी के मामले में सेबी ने बैन कर दिया है। सेबी के इस फैसले से शुक्रवार को भारतीय ब्रोकिंग कंपनियों के शेयर में हाहाकार मच गया। इस बीच, ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा के फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ ने एक आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर जेन स्ट्रीट जैसी प्रोपराइटरी ट्रेडिंग फर्म बाजार में अपनी भागीदारी कम करती हैं, तो रिटेल ट्र्रेडिंग गतिविधि प्रभावित हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम का शेयर बाजारों और ब्रोकरों, दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। बता दें कि ये फर्म ऑप्शन ट्रेडिंग में मात्रा के लिहाज से लगभग 50 प्रतिशत का योगदान देती हैं।क्या कहा जेरोधा के फाउंडर ने नितिन कामथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा- जेन स्ट्रीट जैसी प्रॉप ट्रेडिंग फर्म का ऑप्शन का...