नई दिल्ली, जुलाई 22 -- 22 जुलाई यानी आज वेल्थ मैनेजमेंट लिस्टेड फर्म, ब्रोकरेज फर्म वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के पीछे की वजह जेन स्ट्रीट को मिली राहत के बाद दर्ज की गई है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 22 जुलाई को इस बात की पुष्टि की जेन स्ट्रीट (Jane Street) पर लगे प्रतिबंध को कुछ कंड़ीशन्स के हटा लिया गया है। बता दें, निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स आज करीब आधे प्रतिशत की तेजी के साथ 4701 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी लगातार दूसरे कारोबारी दिन देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- Q1 घट गया कंपनी का नेट प्रॉफिट, फिर भी करीब 15% चढ़ा शेयरसेबी का क्या था औपचारिक बयान 21 जुलाई के एक्सचेंज ने दी जानकारी में कहा था कि जेन स्ट्रीट की संस्थाओं को निर्देश दिया गया है कि वो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर...