नई दिल्ली, जुलाई 7 -- सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी फंड जेन स्ट्रीट के हेराफेरी मामले जैसा कोई दूसरा बड़ा जोखिम फिलहाल बाजार नियामक को नहीं दिख रहा। पिछले हफ्ते शेयर बाजार की देखरेख करने वाली संस्था सेबी ने जेन स्ट्रीट पर भारतीय शेयर बाजार में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए उसका Rs.4,800 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा जब्त किया और भारत में कारोबार पर रोक लगा दी थी। क्या कहा सेबी प्रमुख ने? पीटीआई क खबर के मुताबिक पांडेय ने साफ किया कि यह मामला मूल रूप से निगरानी की कमी से जुड़ा था। उन्होंने कहा, "हम अपनी सर्विलांस सिस्टम को और मजबूत करने पर काम कर रहे हैं।" जेन स्ट्रीट जैसे दूसरे फंड्स के बारे में पूछे जाने पर कहा, "इस तरह के दूसरे खतरे नहीं दिखते।" जेन स्ट्रीट ने क्या किया था? SEBI ने विदेशी निवेशक Jane Street को ...