नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी के अपने दावों को चुनाव आयोग की ओर से खारिज किए जाने के बाद भी कहा है कि हम ऐसा करते रहेंगे। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि हमारे पास बहुत सारी चीजें हैं। हम दिखाते रहेंगे कि कैसे चुनाव आयोग की ओर से गड़बड़ियां की जा रही हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने जेन जी को जागरूक करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हम देश के युवाओं को बताएंगे कि कैसे पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव की चोरी करके पीएम बने हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी प्रक्रिया रुकी नहीं है और यह जारी है। राहुल गांधी ने कहा, 'सिंपल सी बात है। मैंने प्रजेंटेशन में दिखाया कि हरियाणा का जो चुनाव है, वह इलेक्शन ही नहीं था। वह होलसेल चोरी थी। मैंने जो आरोप लगाए थे, उन पर कोई जवाब नहीं आया। चुनाव आयोग और भाजपा से कोई जवाब नही...